On this 74th Independence Day 2020 EMCT has organised “NATIONAL TALENT HUNT“

uring this pandemic and crucial time of #Covid19 EMCT has organised online national talent hunt for all age groups, and we have received many entries from all over india in different categories. We are very grateful that the final result will be announced by our honourable judge Shri #TribhuwanMaharaj ji

During this pandemic and crucial time of #Covid19 EMCT has organised online national talent hunt for all age groups, and we have received many entries from all over india in different categories.

We are very grateful that the final result will be announced by our honourable judge Shri #TribhuwanMaharaj ji 😊😊

All winners will get prize/ certificate signed by Shri Tribhuwan Maharaj ji.
Special thanks to #ManishAzadRadiowala

.

On behalf of EMCT Trust, we applaud the creativity and talent showcased by all the young participants in the art and dance competition held on 15th August. Your passion and dedication inspire us all!

Team EMCT

इस स्वतंत्रता दिवस पर ई॰एम॰सी॰टी॰ द्वारा आयोजित नैशनल टैलेंट हंट का नामांकन ऑनलाइन कॉंटेस्ट कराया गया इस प्रतियोगिता में पूरे देश से कई लोगों ने अपनी अपनी डान्स सिंगिंग , कला की विडीओ भेजी, प्रतियोगिता के भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से विजेताओं का निर्णय कथक नृत्य में पारंगत श्री त्रिभुवन महाराज जी(श्री बिरजू महाराज के पौत्र) द्वारा तथा श्रीमति रजनी त्रिभुवन महाराज जी द्वारा किया गया | सभी विडियोज को त्रिभुवन महाराज और उनकी पत्नी श्रीमती रजनी त्रिभुवन महाराज जी ने बहुत बारीकी से देखकर विजेताओं की सूची बनायी। उन्होंने चुनाव के बाद अपने समोधन में सभी विजेताओं को बहुत बँधायी दी है और जो बच्चे नहीं जीते है वह पुनः प्रयास करे और अपनी प्रतिभा को और निखारे। उन्होंने बताया कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उन्होंने ई॰एम॰सी॰टी॰ की संस्थापक और समाज सेविका रश्मि पाण्डेय को इस कोरोंना संकट काल में इस तरह के प्लाट्फ़ोर्म उपलब्ध कारने के ढेरों शुभकामनाए भी दी।

भरतनाट्यम नृत्य में पारंगत श्रीमति रजनी त्रिभुवन महाराज जी ने बताया की बच्चों को बहुत सारी ऐक्टिविटीज़ में से कोई भी एक कला अच्छे से करने दे और उसी में निपुण बनाए। कला एक साधना है जिसका निरंतर अभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे,

आयु वर्ग 4-7 वर्ष में

1. प्रथम स्थान में दृष्टि जैसवाल ,

2. द्वितीय साक्षी चोपड़ा एवं

3. तृतीय अरनव गुप्ता रहे ,

आयु वर्ग 8-12 वर्ष में

1. प्रथम स्थान में सोनाक्षी

2. द्वितीय ध्रुवि गिरी

3. तृतीय गौरी शाह

आयु 13-17 वर्ग में

1. प्रथम स्थान में दृष्टि श्रीवास्तव

2. द्वितीय ऋषिका शाह

3. तृतीय नव्या संगल

स्पेशल वर्ग में मुरादाबाद से यशस्वी शर्मा एवम् दिल्ली से अक्षिना नॉएडा से आराध्या राघव को काफ़ी सराहना मिली।

सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत मुबारक बाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *