आज कल सर्दी के इस सर्द मौसम में हम लोग अपने अपने घरों में हीटर , गर्म कपड़ों और रज़ाइयों में बैठकर आराम कर रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास सर्दी से बचने के लिए ठीक से कपड़े तक नहीं है। आज हमारे ट्रस्ट द्वारा गरम जैकेट्स वितरित किए गए जो हमने होलसेल विक्रेता से सर्प्लस लोट में ख़रीदे है। इसी शृंखला में हमने आपसी सहियोग से क़रीब 50 जैकेट्स ख़रीदी। जिनको हमने आज बिसरख हनुमान मंदिर के पास और लेबर साइट पर ये सभी सारे जैकेट बाटे, जिनमे कुछ सिक्यरिटी गार्ड भी थे। लेकिन आज कुछ जैकेट्स की कमी पड़ गयी यदि आप में से कोई भी किसी तरह का अनुदान देना चाहता है तो हमसे सम्पर्क कर सकता है।





सर्दियों के मौसम में आज रात हमारी टीम ने सर्दी की गरम जैकेट्स का वितरण गरीब दिहाड़ी मज़दूरो को दिया जो कि बिल्डर साइट पर काम कर रही थी। आज संस्था द्वारा लगातार क़रीब 65 जैकेट्स/ ओवरकोट का वितरण किया गया , हमारी कोसिश यही रहेगी की हम हर सम्भव प्रयास करे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सर्दी के कपड़े वितरित किए जा सके।




आज कल सर्दी के इस सर्द मौसम में हम लोग अपने अपने घरों में हीटर , गर्म कपड़ों और रज़ाइयों में बैठकर आराम कर रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास सर्दी से बचने के लिए ठीक से कपड़े तक नहीं है। 2 -3 दिन से लगातार हमारे ट्रस्ट द्वारा गरम जैकेट्स वितरित किए गए जो हमने होलसेल विक्रेता से सर्प्लस लोट में ख़रीदे है। और ये सारी जैकेट्स नयी है। इसी शृंखला में हम आपसी सहियोग से अब तक क़रीब 200 जैकेट्स बाट चुके है । जिनको हमने बिसरख हनुमान मंदिर के पास और लेबर साइट पर ये सभी सारे जैकेट बाटे, जिनमे कुछ सिक्यरिटी गार्ड भी थे।